ऑपरेशन सिंदूर में गेम चेंजर साबित हुई एस 400 प्रणाली : वायु सेना प्रमुख

बेंगलूरु। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के पांच लड़ाकू विमान सहित छह विमान मार गिराए और इस सफलता तथा दुश्मन के आक्रमण को रोकने में एस 400 प्रणाली गेम चेंजर साबित हुआ।

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि चूंकि वे हमारे एयरबेस को निशाना बना रहे थे, हमने पूरे सोच-विचार के बाद निर्णय लिया कि हमें बिना और इंतजार किए जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके विमानों ने हमारी रक्षा प्रणाली को भेदने के प्रयास किया। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने बेहतरीन काम किया। हाल में खरीदी गई एस 400 प्रणाली गेम चेंजर साबित हुई। इस प्रणाली की रेंज ने लंबी दूरी के ग्लाइड बम जैसे उनके हथियारों से उनके विमानों को दूर रखा, वे उनका इस्तेमाल नहीं कर सके।

सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के पहले दिन 6-7 मई की रात हमारी हवाई रक्षा प्रणाली की सक्रियता के बावजूद पाकिस्तान के कुछ लंबी दूरी के हथियार हमारी रक्षा को भेदने में सफल रहे थे और कुछ बम हमारे सैन्य इलाकों के काफी करीब गिरे थे। एक बार भारत ने अपने सतह से हवा में मार करने वाले हथियारों का उपयोग शुरू किया तो दुश्मन के हमले बेअसर हो गए।

उन्होंने कहा कि शुरू में दुश्मन की तरफ से बड़े पैमाने मोर्चा बंदी की जा रही थी। लेकिन जब हमारी तरफ से पहली मिसाइल दागी गई तो अचानक हमने पाया कि मोर्चा बंदी गायब हो गई।

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हुए नुकसान का विवरण देते हुए वायु सेना प्रमुख ने बताया कि भारत ने दुश्मन के कम से कम पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इसके अलावा एक और बड़े विमान को भी सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया जो संभवतः एलइन्ट (इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस) या एईडब्ल्यूएंडसी (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल) विमान था जिसे करीब 300 किमी की दूरी से मार गिराया गया।

उन्होंने कहा कि यह जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से सबसे लंबी दूरी पर किसी लक्ष्य को निशाना बनाने का वाकया है। उन्होंने बताया कि भारत ने मुरीद और चकलाला में पाकिस्तान के दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, छह छोटे-बड़े रडार और लाहौर तथा ओकाला में दो सर्फेस टू एयर गाइडेड वेपन सिस्टम नष्ट कर दिए। सरगोधा और रहीमयार खान एयरबेस पर पाकिस्तान के दो रनवे को भी भारत ने नेस्तनाबूत कर दिया। इसके अलावा तीन हैंगर भी ऑपरेशन सिंदूर में नेस्तनाबूत कर दिए गए।

वायु सेना प्रमुख ने बताया कि एक यूएवी हैंगर को तबाह किया गया। एक एईडब्ल्यूएंडसी हैंगर नष्ट कर दिया जिसमें एक एईडब्ल्यूएंडसी विमान भी था। जैकबाबाद में एक एफ-16 हैंगर को नष्ट किया गया जिसमें कुछ विमान मरम्मत के लिए थे।