झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक साधु ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि साधु फतेहनाथ (30) वर्ष 2021 से पपुरना की पहाड़ी स्थित आश्रम में रह रहे थे। सोमवार रात करीब आठ बजे जब ग्रामीण आश्रम के बाहर से निकले, तो उन्हें दरवाजा खुला दिखाई दिया, पास जाकर देखा तो कमरे में साधु फतेहनाथ फांसी पर लटके हुए मिले। ग्रामीणों की सूचना पर खेतड़ी थानाधिकारी मोहनलाल मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया और आठ पेज का पत्र लिखा है।, जिसमें सात लोगों पर मारपीट और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पत्र में उन्होंने अपने हिस्से की जमीन सीताराम गौशाला कुआं रींगस के नाम करने और घर की जमीन में शिवालय बनवाने की मांग करते हुए अपने हिस्से की जमीन अपनी बहन अमृता देवी को नहीं देने का लिखा है।



