अजमेर में संस्कार भारती ने पृथ्वी दिवस पर सजाई रंगोली, मतदान का संदेश

अजमेर। संस्कार भारती अजयमेरु की ओर से पृथ्वी दिवस पर आकर्षक रंगोली सजाई गई साथ ही इस रंगोली के जरिए लोकसभा चुनाव में आमजन के वोट की महत्ता का संदेश दिया गया।

मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न रंगों से रंगोली सजाकर राहगीरों, क्षेत्र वासियों से 26 अप्रैल को राष्ट्रीय हित में अपना दायित्व निभाते हुए लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने व अन्य रिश्तेदार पड़ोसी से भी कराने का आग्रह किया गया।

संस्था के प्रचार प्रसार प्रभारी महेंद्र जैन मित्तल ने बताया की मित्तल मॉल परिसर पर पृथ्वी दिवस के मौके पर संजय सेठी के संयोजन में वृहद आकार की रंगोली बनाई गई।

संस्था महामंत्री कृष्ण गोपाल पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुरेश बाबलानी, बनवारी लाल शर्मा, अशोक शर्मा ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि संतोष गुप्ता ने पृथ्वी दिवस मनाने के बारे में जानकारी देते हुए जलवायु व प्रदूषण से होने वाले हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रान्त सह महामंत्री योगबाला वैष्णव, अनिल सिंघल, सुमन वैष्णव, राजेश वैष्णव, रंजना शर्मा, विजया शर्मा, प्रभा गुप्ता, मुकेश सोनी आदि ने सहयोग किया।