श्रीगंगानगर जिले में सरपंच 10000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ पंचायत समिति की मोकलसर ग्राम पंचायत के सरपंच गणेशाराम गोदारा को एक मामले में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी हनुमानगढ़ को परिवादी ने शिकायत की कि सरपंच गणेशाराम द्वारा उसके पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत कराने की एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।