सतीश पूनियां को विधानसभा चुनाव में मिल रहा हैं आमेर की 36 कौम का समर्थन

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां को उनके चुनाव प्रचार में छत्तीस कौम का समर्थन मिलने लगा है।

डॉ. पूनियां अपने चुनाव क्षेत्र में सघन और मैराथन जनसंपर्क कर रहे है और मतदाताओं का आशीर्वाद लेने आमेर के प्रत्येक गांव-ढाणी पहुंच रहे हैं। डा पूनियां आमेर के लोगों के बीच जाकर मंगलवार को दीपावली और गोवर्धन की राम श्यामा की। इससे पहले सोमवार को छापराडी में आमजन और कार्यकर्ताओं ने डा पूनियां को फलों से तोलकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने चंदवाजी, जुगलपुरा, तालामोड, अचरोल, लबाना, खोरामीणा, कूकस आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं की और चौपालों में पहुंचकर लोगों से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।

इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से आमेर में भाजपा की प्रचंड जीत की अपील करते हुए दावा किया और भरोसा दिलाया कि कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी, जिसमें आमेर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जिससे आमेर का विकास और अधिक मजबूती के साथ होगा।

डॉ. पूनियां ने कहा कि देश आस्था, भरोसे और विश्वास से चलता है, देश सब लोगों के भाईचारे और एकता से चलता है और इस आस्था के नाते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद है कि दीपावली का त्योहार है, रामजी की महिमा सबने देखी, 500 वर्षों का संघर्ष था, लाखों लोगों का बलिदान था, मोदी ने अयोध्या की पावन भूमि पर भगवान राम के मंदिर का निर्माण करके भारत की आस्था और भारत के धर्म को ऊंचाइयां दी और पूरी दुनिया ने इसे देखा। लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि राम काल्पनिक पात्र हैं, केवल यही नहीं कुछ लोग इससे भी आगे बढ गये, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताया है।

उन्होंने कहा कि सनातन को खत्म करने वाले खुद खत्म हो जाएंगे और उनका विचार खत्म हो जायेगा। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की कर्जमाफी नहीं होने से जमीनों की कुर्की हुई, पेपरलीक और बेरोजगारी के कारण नौजवानों को अवसाद में जाना पड़ा, इस कारण युवाओं ने आत्महत्या की। प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बदतर है कि पांच साल में 11 लाख से अधिक मुकदमें दर्ज हुए, रोजाना औसतन सात हत्यायें और 17 बलात्कार के मामले सामने आए, भ्रष्टाचार इतना है कि मुख्यमंत्री निवास के पास सचिवालय में सोना और नकदी मिलती है, रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध लगता है। उन्होंने कहा कि अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

डा पूनियां ने कहा कि आमेर और प्रदेश के मतदाता को अच्छी कानून व्यवस्था, बिना पेपर लीक परीक्षा, बिना भ्रष्टाचार के काम एवं मातृशक्ति एवं किसानों का सम्मान चाहिए और इस सारी लड़ाई में उन्होंने विधायक और जनसेवक के नाते पिछले दस वर्षों में सदन में भी और सदन के बाहर भी मजबूती से जनता की आवाज उठाई। उन्होंने आमेर विकास मॉडल को प्रदेश और देश में चर्चित बताते हुए कहा कि विधायक कोष का सवा सौ प्रतिशत खर्च किया गया, 10 वर्षों में 1500 करोड़ के विकास कार्य आमेर में कराए गए, हर ग्राम पंचायत में विकास के कार्य हुये, 19 करोड़ रुपये से अधिक के विकास के कार्य करवाकर स्कूलों के निर्माण से लेकर लाइब्रेरी से लेकर बच्चियों के लिए शौचालय बनवाए।

नौजवानों के लिए आमेर में रोजगार मेला, बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि, खिलाड़ियों के लिये मैराथन, इस तरीके के नवाचार भी किए गए। दिव्यांगों के लिए स्कूटी, रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक काम भी अभियान के रूप में जमीनी स्तर पर किए गए।