बोलेरो से कुचलकर महिला और ट्रेक्टर की चपेट से 2 युवकों की मौत

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में एकड़ा ठेकड़ा मार्ग पर शनिवार को एक बोलेरो ने खेत जा रही एक महिला को कुचल दिया इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए चौथ का बरवाड़ा-सवाई माधोपुर मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे करीब दो घण्टे तक यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण देवी (55) बोलेरो गाड़ी के नीचे आ गई। लोगों ने चालक को रोका, लेकिन चालक ने गाड़ी आगे पीछे की जिससे महिला का शव क्षत-विक्षत होकर सड़क पर बिखर गया। इसके बाद चालक बोलेरो को भगाने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने बोलेरो का पीछा किया तो उसकी गाड़ी फंस गई। इस पर चालक सहित अन्य लोग गाड़ी से उतरकर भाग गए।

पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया। मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के समझाने पर ग्रामीण रास्ते से हट गए इससे दो घण्टे बाद जाम यातायात सुचारू हो गया। इस बीच मार्ग के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

सवाई माधोपुर जिले के खण्डार थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटर साइकल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर मध्यप्रदेश के सामरसा गांव निवासी लवकुश (21) और महेश मीणा (20) मोटर साइकल से बहरावंडा खुर्द की ओर ढाबे पर खाना खाने आ रहे थे। इसी दौरान पाली गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी मोटर साइकिल एक ट्रैक्टर कम्बाइन मशीन की चपेट में आ गई।

पुलिस ने बताया कि एक युवक के ऊपर से मशीन का टायर निकल गया, जबकि दूसरा युवक करीब 25 फुट तक घिसटता चला गया। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुुंची और शव बहरावंडा खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए।