दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आए युवकों ने प्रसाद ग्रहण करने को लेकर विवाद में मंदिर के एक सेवादार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की जिसमें उसकी मौत हो गई।

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को कुछ युवक मंदिर में दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद उन्होंने सेवादार योगेंद्र सिंह (35) से चुन्नी का प्रसाद मांगा और इसी बात पर बहस हो गई। इस दौरान युवकों में सेवादार की जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में योगेन्द्र को एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हमें पता चला है कि आरोपियों ने पूजा के बाद पीड़ित से चुनरी प्रसाद (एक औपचारिक प्रसाद, अक्सर लाल दुपट्टा) मांगा था। इसके बाद बहस हुई और मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने सेवादार पर लाठियों और घूंसों से बेरहमी से हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने मारपीट करने वालों में एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसकी पहचान अतुल पांडे (30) के रूप में हुई है। वह दक्षिणपुरी का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि योगेंद्र सिंह पिछले 14-15 सालों से कालकाजी मंदिर में सेवादार था।