श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की निमंत्रण पत्रिका भेंटकर गणेश जी व अग्रसेन जी को निमंत्रण

अजमेर। अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन भगवान की 5149वी जयंती के अवसर पर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति अजमेर के तत्वावधान में 14 सितंबर से 24 सितंबर तक होने वाले 11 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों की निमंत्रण पत्रिका आज अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल, महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजकगण अशोक पंसारी, शिवशंकर फतहपुरिया, लोकेश अग्रवाल, राकेश हटूका, शैलेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल व विष्णु मंगल तथा मनीष गोयल ने मंगलवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल परिसर में स्थित भगवान गणेश जी व अग्रसेन जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर उन्हें निमंत्रण पत्रिका अर्पित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अरदास की।

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक पंसारी व फतहपुरिया ने बताया कि 11 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 14 सितंबर को शाम 4 बजे वाहन रैली व 5:30 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। 15 सितंबर को कैरम प्रतियोगिता व महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग), 16 सितंबर को शतरंज प्रतियोगिता व महारानी माधवी क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला वर्ग) आयोजित होगी l 17 सितंबर को दोपहर में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता तथा शाम को श्री अग्रसेन मेला आयोजित किया जाएगा।

11 दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दी ग्रेट महाराजा अग्रसेन शो 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें मुंबई के फिल्मी कलाकारों द्वारा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत मंचन किया जाएगा।

19 सितंबर को नच बलिये कार्यक्रम, 20 सितंबर को सुबह प्रभात फेरी व दोपहर में महिला खेलकूद प्रतियोगिता तथा शाम को महाआरती व म्युजिकल हाउजी, 21 सितंबर को सुबह मस्ती की पाठशाला व रक्तदान शिविर तथा दोपहर में महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

22 सितंबर को श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर दोपहर 4 बजे ब्ल्यू केसल, केसरगंज से भव्य जुलूस शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अग्रसेन नगर पर समाप्त होगी।

23 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या होगी जिसमें समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा। 11 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन 24 सितंबर को समाज बंधुओं की सामूहिक प्रसादी के साथ होगा।

अग्रवाल पाठशाला सभा के पदाधिकारियों व श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजकगण ने सभी समाज बंधुओं, मातृशक्ति व युवाओं से सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर शामिल होने का आग्रह किया है।