सबगुरु न्यूज-सिरोही। चिराग तले अंधेरा। ये कहावत सिरोही के निजी विद्यालय ने सिरोही कलेक्टर पर हूबहू चरित्रार्थ कर दी। दो बूंद पानी गिरने पर सिरोही जिला कलेक्टर मौसम विभाग की पूर्व सूचना के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में आदेश जारी करती हैं। इसमें सरकारी और निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश जारी किए गए थे कि वो किसी भी सूरत में कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को स्कूलों में नहीं बुलवाएं। लेकिन, इसके बावजूद जिला कलेक्टर के घर के पास स्थित निजी स्कूल ने सोमवार को स्कूल शुरू रखा।
– व्हाट्स एप पर भेजा ये संदेश
जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी के द्वारा रविवार की रात को जिले में अत्यधिक बारिश की संभावना के चलते निजी और सरकारी विद्यालय में बच्चों का अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन, सिरोही जिला मुख्यालय के ही एक निजी विद्यालय ने स्कूल के अभिभावकों के व्हाट्सएप समूहों में सुबह करीब साढे पांच बजे संदेश भेजा गया। इस संदेश में लिखा था कि आज विद्या मंदिर में अवकाश नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को विद्यालय में गणवेश में छूट रहेगी और विद्यालय वाहन से आने वाले छात्रों को विद्यालय का वाहन लेने नहीं आएगा। अतः स्वयं के स्तर पर सवेरे साढे सात बजे तक विद्यालय पहुंचें और सभी विषयों की पुस्तक और काॅपी साथ लेकर पहुंचें।
– आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी
जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी के द्वारा 31 अगस्त को जारी किए गए आदेश के अनुसार विद्यालय प्रधानाध्यापकों को विशेष ताकीद किया गया था। उन्होंने विद्यालय प्रधानाध्यापकों को उनके आदेशों की पालना नहीं करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं में कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। लेकिन, विद्यालय ने जिला कलेक्टर की इस ताकीद को ताक में रखा और सुबह सुबह ही बच्चों के अभिभावकों को व्हाट्सएप संदेश जारी कर दिया। विद्यालय प्रशासन के द्वारा भेजे व्हाट्सएप संदेश में छात्रों को टिफिन देकर भेजने और विद्यालय का समय नियमित रहने का भी लिखा था।