सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए SIT का गठन

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिन दहाड़े श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगमेड़ी की हत्या कर देने के मामले की सघन जांच के लिए एसआईटी गठित की गई हैं।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आज इस मामले की सघन जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एन एम के पर्यवेक्षण में एसआईटी गठित की। मिश्रा ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्त की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही दोनों अभियुक्तों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित होगा और इन अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वालों को पांच-पांच लाख रुपए का इनाम मिलेगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस तत्परता से हत्यारों की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस हत्याकांड के बाद उत्पन्न स्थिति के चलते प्रदेश की कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की और इस संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखे जाने की हिदायत दी।

मिश्र ने विशेष रूप से अपराधियों को पकड़े जाने के लिए पुख्ता कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए।

मिश्र ने गोगामेड़ी हत्याकांड से उपजे हालात पर शाह से की बात

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दूरभाष पर गोगामेड़ी हत्याकांड से उपजे हालात के बारे में बात की। इस दौरान मिश्र ने प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था के बारे में भी उन्हें विस्तार से जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर देने के बाद जयपुर में धरना दिया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं और बुधवार को राजस्थान बंद भी रहा। बंद के दौरान जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर प्रदर्शन किया गया।

दिया कुमारी ने की गोगामेड़ी हत्याकांड़ की उच्च स्तरीय जांच की मांग

जयपुर के विद्याधरनगर क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

दिया कुमारी ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक में लेकर आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक ऐसी वारदातें होती रहेंगी। उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस महानिदेशक और कमिश्नर से घटना को लेकर जानकारी ली गई है। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दिया कुमारी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से असफल रही और यह घटना भी उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि गोगामेड़ी के सुरक्षा मांगने पर भी प्रदेश सरकार से उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की। उन्होंने ऐसी घटना का अंदेशा एक इंटरव्यू के दौरान भी जताया था, उसके बावजूद सरकार का ऐसा रवैया बहुत निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन के पिछले पांच वर्षों में कानून व्यवस्था ठप और गैंगवार जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी हैं। प्रदेश में न आम आदमी सुरक्षित रहा और न ही महिलाएं। इसका नतीजा कांग्रेस सरकार को इन चुनावों के दौरान मिला जहां जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

शर्मा ने गोगामेड़ी हत्याकांड के घायलों की पूछी कुशलक्षेम

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक गोपाल शर्मा ने गोगामेड़ी हत्याकांड में घायल हुए लोगों से बुधवार को मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। शर्मा ने सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से मुलाक़ात कर उनकी हालत के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के परिजनों को स्वयं के स्तर पर 50-50 हजार रुपए की सहायता भी दी। उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजस्थान बंद