हनुमानगढ़। राजस्थान में पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में कुख्यात सरगना रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गिरोह से जुड़े छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने गुरुवार को बताया कि इस दौरान एक 17 वर्षीय नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें तीन विदेशी पिस्तौल, मैगजीन, दो खाली मैगजीन और 70 जिंदा कारतूस शामिल हैं। ये बदमाश क्षेत्र में हथियारों की खरीद-फरोख्त करके किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
उन्होंने बताया कि एजीटीएफ के दल ने कल रात रामगढ़ उजलवास गांव के आसपास के क्षेत्र में छिपे इन बदमाशों को घेर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर जाट (29), राजेश जाट (22), राजूराम जाट (22), पार्थ राठौर (20), रूपेंद्र जाट (20) और मुकेश नायक (19) हैं। इसके अलावा, एक 17 वर्षीय नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया।
हरिशंकर ने बताया कि ये सभी बदमाश रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं।



