शाहपुरा जिले में महिला से एक करोड़ रुपए कीमत की स्मैक बरामद

जयपुर। राजस्थान में शाहपुरा जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस ने रविवार को एक करोड़ रुपए कीमत की स्मैक बरामद कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की और वांछित अपराधियों की धरपकड़ व आसूचना संकलन के लिए के लिए पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजा गया और टीम को झालावाड़ जिले से मादक पदार्थ की तस्करी के इनपुट मिलने पर यह स्मैक बरामद की गई।

एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर शाहपुरा जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे 12 पर हनुमान नगर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान महिला तस्कर सरोज कंवर (57) निवासी द्वारका विहार जयसिंहपुरा खोर, जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला ने जयपुर निवासी दंपती मनोज शर्मा एवं सीमा शर्मा के लिए अकलेरा से स्मैक लाना बताया है। चुनाव में पुलिस की सख्ती के चलते तस्करों ने तस्करी का नया तरीका अपनाया है। अधेड़ महिला को स्मैक लाने के लिए भेजा ताकि पुलिस को शक ना हो। थाना पुलिस ने स्मैक जब्त कर महिला तस्कर सरोज कंवर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस की टीम महिला से उनके नेटवर्क और मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।