जालौर। राजस्थान में जालौर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 100 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द यादव ने सोमवार को बताया कि रविवार को रात में पुलिस दल द्वारा रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीखी गांव के पास नाकाबन्दी करके वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे मुकेश कुमार माली(32) एवं भरत कुमार माली(24) को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि स्मैक की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी ज्ञान चंद यादव ने बताया कि जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम और वृताधिकारी जालोर गौतम जैन के सुपरविजन में एसएचओ बिशनगढ़ निम्ब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी।
इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार मुकेश कुमार और भरत कुमार को रोका और तलाशी ली। तलाशी में उनके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक और तस्करी में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
एसपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं। अभियुक्त मुकेश कुमार के खिलाफ पहले से ही 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 2 मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित हैं। वहीं, अभियुक्त भरत कुमार के खिलाफ भी पहले एक मामला दर्ज है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये स्मैक कहां से लाए थे और इसे कहां बेचने वाले थे।