आबूरोड में फोरलेन के सर्विस लाइन पर मिट्टी लदा ट्रक पलटा

आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड में फोरलेन 27 टीफआई पर मिट्टी से भरा ट्रक असंतुलित होकर पुल की मेन लाइन से सर्विस रोड पर पलटी खा गया। दुर्घटना में चालक मामूली चोट आई है। सूचना पाकर रीको पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोही से पालनपुर की तरफ जा रहा मिट्टी से लदा ट्रक टीएफआई के पास ब्रिज पर पहुंचा। ब्रिज पर चढ़ते समय चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन अनियंत्रित ट्रक पुल की बेरीकटिंग तोड़ता हुआ सर्विस रोड पर पलट गया।

तेज धमाके के साथ हुई दुर्घटना के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत मौके पर पहुंचे। बीकानेर निवासी घायल हुए चालक को उपचार के लिए आकराभट्टा स्थित उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

दुर्घटना के दौरान फोरलेन की सर्विस लाइन पर आवाजाही नहीं थी, जिसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। अमूमन सर्विस रोड पर वाहनों राहगीरों की आवाजाही रहती है। पूर्व में भी सर्विस रोड पर बड़े हादसे हो चुके हैं, जहां दुर्घटना में लोग अपनी जान गवा चुके हैं।