श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय सेना की एक टुकड़ी द्वारा नहर पार करने के नियमित अभ्यास के दौरान एक टैंक डूब गया इससे एक जवान की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े बजे नहर की आरडी 226 के पास हुआ। सेना की थ्री मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री यूनिट की टुकड़ी नहर पार करने का अभ्यास कर रही थी। अभ्यास के तहत एक टैंक को नहर में उतारा गया। जैसे ही टैंक नहर के बीचों-बीच पहुंचा, अचानक वह असंतुलित हो गया और तेजी से पानी में डूबने लगा।
पुलिस ने बताया कि टैंक में सवार दोनों जवान तुरंत हैच खोलकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इनमें से एक जवान सफलतापूर्वक बाहर निकल आया और तैरकर नहर किनारे तक पहुंच गया, लेकिन दूसरा जवान टैंक से बाहर नहीं निकल पाया और कुछ ही पलों में टैंक पूरी तरह नहर में डूब गया। वहां गहराई करीब 25-30 फुट होने के कारण टैंक सीधा तलहटी में जा धंसा।
हादसे की सूचना मिलते ही सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
गोताखोरों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस को घटना की सूचना करीब दो घंटे बाद मिली। राजियासर थाना प्रभारी सहित पुलिस दल दोपहर में मौके पर पहुंचा। देर शाम तक चले बचाव अभियान में सेना के जवानों ने क्रेन और विशेष उपकरणों की मदद से डूबे हुए टैंक को बाहर निकाला। टैंक का हैच खोलते ही अंदर फंसे जवान का शव बरामद हुआ। शव को तुरंत सेना के वाहन से सूरतगढ़ मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि देर रात तक मृतक जवान का नाम और अन्य विवरण सेना की ओर से आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेना की ओर से बुधवार को औपचारिक रिपोर्ट दी जाएगी, जिसके बाद ही मृतक जवान की पहचान और अन्य जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। सेना ने इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।



