अलवर में पुलिस वाहन-कार की टक्कर से 10 लोग घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कार और पुलिस के वाहन की टक्कर से सात पुलिसकर्मियों सहित 10 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीग जिले के पुलिस लाइन से सात पुलिसकर्मी सरकारी वाहन से एक आरोपी को लेने दौसा जा रहे थे। पिनान के पास देहली मुंबई- एक्सप्रेस-वे पर मुरादाबाद से आ रही एक कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

इससे रिंकू, लक्ष्मण, दुलीचंद, लोकेश, शिवलाल, सरदार सिंह और विकास कुमार घायल हो गये। सभी घायलों को अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से विकास कुमार को जयपुर भेज दिया गया। उधर, कार पुलिस वाहन से टकराते हुए पलट गई और उसमें आग लग गई।

मुरादाबाद से जयपुर जा रही कार में रीना, सबीना, गुलफाम अब्दुल सहित सात लोग मौजूद थे। गुलफाम ने बताया कि वे सुबह जयपुर लौट रहे थे। तेज रफ्तार के दौरान चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगे और गाड़ी अनियंत्रित होकर सरकारी गाड़ी से टकराकर कई पलटी खा गई और उसमें आग लग गई। किसी तरह दरवाजा खोलकर वे बाहर निकले। इनमें तीन घायल हो गए। उन्हें सामान्य अस्पताल भेजा गया।