श्रीगंगानगर जिले के युवक की सऊदी अरब में दुर्घटना में मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा से सटी ग्राम पंचायत संगतपुरा के चक 9 एच (बड़ा) गांव के एक युवक की सऊदी अरब के दमाम शहर में एक ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुकीर्तनसिंह वर्क वीजा पर सऊदी अरब गया था और वहां ट्रक चालक के रूप में काम कर रहा था। उनके साथ काम करने वाले एक युवक ने परिवार को बताया कि यह हादसा दीपावली को हुआ।

गुरुकीर्तन सिंह एक ट्रक में पीछ खड़ा होकर माल भरवा रहा था कि जब ट्रक को पीछे करते समय वह ट्रक और एक बड़े पत्थर के बीच आ गया इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि इस हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन अब विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के माध्यम से उसके शव को भारत लाने के प्रयासों में जुटे हैं।