पुष्कर। समीपवर्ती गांव कुचील की धरती आज देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर हो गई। अमर शहीद बंशीलाल गुसाईवाल की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी व जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और नम आंखों से अपने लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया शौर्य को नमन
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि शहीद बंशीलाल गुसाईवाल जैसे वीर सपूतों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। वे हमारे देश की आत्मा हैं। इनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज यह मूर्ति नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है, हर युवा को अपने कर्तव्य की याद दिलाने वाली जीवित चेतना।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों का मान-सम्मान और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में जल संसाधन, सड़क और शिक्षा के विकास की योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने ग्राम कुचील को प्राथमिकता देने की बात कही। रावत ने कुचील में शहीद स्मारक स्थल के आस-पास विकास कार्यों के लिए यथासंभव सहयोग की घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भी उपस्थित होकर शहीद बंशीलाल गुसाईवाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों की गाथाएं देश की असली धरोहर होती हैं। बंशीलाल जी का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।
चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार शहीदों की स्मृति को संरक्षित रखने और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे गांव के इस गौरव को सहेजे और बच्चों को उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित करें।
गांव में देशभक्ति का संचार, युवाओं में दिखा जोश
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपने शहीद सपूत की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। शहीद के परिवारजनों का सम्मान करते समय हर आंख नम थी लेकिन गर्व से भरी हुई थी। अंत में ग्रामवासियों ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह संकल्प लिया कि शहीद की स्मृति को गांव की पहचान और प्रेरणा बनाकर रखा जाएगा।