कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात खूंखार कुत्तों ने एक अर्धविक्षिप्त युवती को नोच कर मार डाला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र के अर्जुन डुमरी गांव में गोरख पटेल की पुत्री माधुरी (30) का शव गांव के पंचायत भवन के समीप धान के खेत में पड़ा है। आवारा कुत्ते उसे नोच रहे हैं। पुलिस कर्मियों ने डंडा पीटकर शव नोच रहे कुत्तों को भगाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान ने बताया कि युवती मनासिक रूप से अर्धविक्षिप्त थी। मंगलवार को गांव के बाहर पंचायत भवन के पीछे गई होगी, किन्हीं कारणों से उसकी मौत हो गई होगी। कुत्ते उसका शव नोच रहे थे।
लोगों का कहना है कि अर्धविक्षिप्त युवती गांव में घूमा करती थी। सोमवार को अचानक गायब हो गई। युवती के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को धान के खेत में उसका शव कुत्ते नोच रहे थे। कुत्ते उसके शरीर के कुछ हिस्से को नोच कर खा गए थे।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का काफी आतंक है। कुत्तों ने ही मानसिक रूप से बीमार युवती पर हमला कर उसे मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। इस मामले में एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह ने बताया कि युवती की कुत्तों के नोंचने से मौत होने की सूचना मिली है। बीडीओ को भेज कर मामले की जानकारी कराई जा रही है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।