धौलपुर में सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने लूटा तेल

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में भरतपुर राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक बस को बचाने के प्रयास में सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे बड़ी मात्रा में ग्रामीण बाल्टी और कनस्तरों में भरकर तेल अपने घरों ले गए।

पुलिस के अनुसार टैंकर मध्यप्रदेश के मुरैना से सरसों का तेल लेकर अलवर जा रहा था। धौलपुर में रात करीब ढाई बजे ठाकुर दास का नगला गांव के पास टैंकर चालक ने एक बस से बचने के प्रयास में टैंकर सड़क से कच्चे रास्ते में उतार दिया, जिससे वह पलट गया।

सूत्रों ने बताया कि इससे टैंकर में भरा सरसों का तेल बिखर गया, जो वहां एक गड्ढे में भर गया। उसी दौरान आस पास के ग्रामीणों को पता चला, तो वे बाल्टी, कनस्तर और ड्रम लेकर मौके पर पहुंच गए, और गड्ढे से सारा तेल निकालकर ले गए।

सू्त्रों ने बताया कि बाद में टैंकर में बचा तेल भी पाइप लगाकर निकाल लिया। सुबह तक यही सिलसिला चलता रहा। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करवाया। बताया जा रहा है कि टैंकर में करीब चार हजार लीटर तेल था, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है।

दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धौलपुर में बसेड़ी के हीरापुर गांव में मंगलवार को एक दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सू्त्रों ने बताया कि दंपती की पहचान सत्यवीर एवं उसकी पत्नी निशा के रूप में की गई है। सुबह दोनों के शव रस्सी के फंदे से लटके मिले। ये दोनों अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहते थे। पुलिस ने दोनों शव उतार कर अस्पताल भिजवा दिए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।