तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस के 5 डिब्बों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

हैदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के गुंटूर मंडल में बोम्मईपल्ली-पगिडीपल्ली खंड पर बीबीनगर रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस के पांच डिब्बों में शुक्रवार को आग लग गई।

एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीएच राकेश ने बताया कि ट्रेन में पांच कोच (एस2 से एस6) आग की चपेट में आ गए। डिब्बों में धुआं देखते ही सतर्क रेलवे कर्मचारियों ने अलार्म चेन खींच ली और ट्रेन रोक दी। ऑन-बोर्ड स्टाफ ने तुरंत यात्रियों को ट्रेन से उतरने में सहायता की।

राकेश ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एससीआर के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन उच्चाधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गई। महाप्रबंधक ने घटनास्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी की और प्रभावित यात्रियों के लिए परिवहन व्यवस्था के प्रावधान सहित राहत कार्यों की निगरानी की।

उन्होंने बताया कि फंसे यात्रियों को ट्रेन और बसों दोनों से सिकंदराबाद स्टेशन लाया गया। ट्रेन के अन्य डिब्बों को अलग कर दिया गया और यात्रियों को उसी ट्रेन से लाया गया। इसके अलावा यात्रियों के परिवहन के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई। घटना और ट्रेन परिचालन की जानकारी देने के लिए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई। बाद में शाम 17.55 बजे सभी दिशाओं से ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई।

इस बीच एससीआर ने आज तीन ट्रेनें रद्द कर दी। वहीं दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई जबकि चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया और एक ट्रेन को रि-शिड्यूल किया गया।