कौशांबी में घर के बाहर सो रहे तीन दलितों की गोली मारकर हत्या

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे तीन लोगों के शव शुक्रवार सुबह मिलने के बाद इलाके में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है जमीनी विवाद को लेकर घर के बाहर सोते समय तीन दलित लोगों की गोलीमार का हत्या कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में गुरूवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने विपक्षियों के आठ घरों में आग लगा दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि गांव के होरीलाल (62) को पट्टे की जमीन मिली थी उसी पर झोपड़ी बनाकर वह रहता था। उसका दामाद शिवसागर (26) बेटी ब्रजकली (22) भी वहीं रहते थे। शिवसागर कुछ दूर पर किराए की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र चलता था। होरीलाल की जमीन पर पड़ोसी कब्जा करना चाहता था जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले विवादित जमीन की पैमाइश की गई थी।

पुलिस के अनुसार इसी जमीन विवाद के चलते गुरुवार की रात जब होरीलाल, उसके पुत्री ब्रजकली और दामाद शिवसागर झोपड़ी में बाहर सो रहे थे तभी कुछ लोग वहां आए और तीनों की गोली मार कर हत्या कर फरार हो गए, लेकिन आसपास के रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई आहट नहीं मिली।

शुक्रवार की सुबह तीनों का रक्त रंजित शव चारपाई पर पड़ा ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के पड़ोसी घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे। इसी से भड़के ग्रामीणों ने ताला बंद घरों में आग लगा दी। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके में पहुंच गई जिन घरों में आग लगाई गई थी उसे बुझा कर आग में काबू पाया गया पुलिस मारे गए तीनों व्यक्तियों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।