तिलम संघ कोटा के महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी 30000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तिलम संघ कोटा के महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी को एक मामले में 30 हजार रुपएये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी बारां को शिकायत की कि न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पलायथा जिला बारां के आवंटन करने के बदले एक लाख रुपए तथा गत वर्ष क्रय किए गए 45 हजार कट्टे गेंहू के एक रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से 45 हजार रुपए कुल एक लाख 45 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है।

गुप्ता ने बताया कि इस पर एसीबी टीम ने ट्रेप कार्यवाही कर बैरागी को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से उसकी जैकेट की सामने की बाईं जेब से रिश्वत की यह राशि बरामद कर ली गई और उससे पूछताछ जारी है।

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में आरोपी से पूछताछ एवं आवास की खानातलाशी की कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।