सिरोही। भरी बारिश के बाद रविवार को माउंट आबू आबूरोड के रास्ता छिपाबेरी और सात घूम के बीच में करीब पचास फीट तक क्षतिग्रस्त हो गए था। इसके बाद एहतियातन प्रशासन ने यहां यातयात पर पाबंदी लगा दी थी। सिर्फ स्थानीय लोगों को और बाहरी आवश्यक सेवा के छोटे वाहनो को प्रवेश की अनुमति थी। प्रशासन ने गुरुवार से इस मार्ग पर छोटे वाहनों से आवाजाही की अनुमति दे दी है। बुधवार रात्रि को इसके आदेश जारी कर दिया गए।
माउंट आबू उपखंड अधिकारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार
पीडब्ल्यूडी आबूरोड के अधिशाषी अभियंता की अभिशंसा पर पर 11 सितंबर से तलहटी तिराहे से आबूपर्वत मार्ग पर अधिकतम 12 व्यक्तियों तक की सीट वाले यात्री वाहनों को एवं छोटे वाहनों के आवागमन की अनुमति दे दी है। भारी वाणज्यिक वाहनों का प्रवेश अभी भी अनुमत नहीं किया गया है।
इस आदेश में टैक्सी यूनियनों द्वारा छोटे वाहन टैक्सी चालकों द्वारा आबूरोड (तलेटी) से आबूपर्वत आने वाले एवं आबूपर्वत से आबूरोड (तलेटी) जाने वाले लोगों से टैक्सी का भाड़ा अधिक नही वसुलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा हैं। किसी भी टैक्सी चालक द्वारा नियमित किराये से अधिक किराया वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर उसके विरूद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इसमें लिख ही कि अभी सड़क के मरम्मत का कार्य प्रगति पर है अतः रात्रि में किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो इसलिए रात 09:30 से सुबह 06:00 बजे तक सभी तरह के वाहनो का आवागमन आबूपर्वत-आबूरोड़ सड़क मार्ग पर पूर्णतः बंद रहेगा। ये पाबंदी आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को पर नहीं रहेगी।
क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत तक रात्रिकालीन समय में वन विभाग, नगरपालिका, पुलिस विभाग अपने स्टॉफ को निरंतर मॉनिटरिंग के लिये पांबंद किया है।
पुलिस विभाग ट्रैफिक स्टॉफ को सात घूम के पास क्षतिग्रस्त हुये सड़क पर तैनात करेंगे ताकि उक्त स्थान पर किसी तरह का ट्रैफिक जाम न हो पाये।
तलहटी तिराहे से आबूपर्वत मार्ग पर यात्री वाहन 12 व्यक्तियों तक की सीट वाले वाहनों से अधिक भारी वाहनों यथा रोडवेज बसें, प्राईवेट / ट्रेवल्स बसे, डम्पर आदि को आबूरोड़ से आबूपर्वत आने-जाने वाले मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।