सबगुरु न्यूज-सिरोही। एक फोटो आई। साथ में खबर भी। फोटो में जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी हैं। इसके अनुसार गुरुवार को दिया कुमारी से मिलकर इस बारिश में टूटे आबूरोड-माउंट आबू सड़क के हिस्से तथा शिवगंज सुमेरपुर के बीच जवाई नदी की पुलिया को बनवाने का अनुरोध किया। लेकिन, दोनों ही काम मंगलवार से ही शुरू हो चुके थे। बुधवार को ही मरम्मत शुरू होने की फोटो बुधवार दोपहर से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी और अखबारों में समाचार आ गए थे। सांसद के सलाहकार मंडल इससे अंजान था। दिया कुमारी से मिलने से पहले उन्हें उस बात की सूचना नहीं दे पाए। गुरुवार सुबह से तो माउंट आबू में छोटे वाहनों के प्रवेश अनुमत भी के दिया है। वहीं शिवगंज पुलिया से यातायात शुरू करने के लिए गुरुवार सुबह दोनों जगहों अधिकारियों ने पुलिया का निरीक्षण किया।
– आपदा में मंत्री की जरूरत नहीं होती
भारत में हर साल आपदा में सड़कों को कुछ ना कुछ नुकसान होता है। इस नुकसान से आवागमन में बाधा नहीं आए इस कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास राज्य स्तर पर आपदा कोष होता है। इस कोष से पैसा लेने के लिए कोई वित्त विभाग से वित्तीय या मंत्रालयिक स्वीकृति नहीं लेनी होते। ये कोष चीफ इंजीनियर को रिलीज करना होता है। माउंट आबू मार्ग और शिवगंज-सुमेरपुर के बीज की पुलिया का निर्माण और मरम्मत कार्य बारिश रुकते ही बुधवार को शुरू हो गया था। बुधवार शाम को तो माउंट आबू उपखंड अधिकारी ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण भी कर लिए था।
– कुछ और बता रही है सोशल मीडिया को तस्वीरें
लुंबाराम चौधरी की दिया कुमारी से मुलाकात सिर्फ मरम्मत मकसद से नहीं थी। न ही वो जयपुर इसी मकसद से गए थे। सिरोही भाजपा जिला महामंत्री का सोशल मीडिया पोस्ट की तस्वीरें बता रही हैं कि लुंबाराम चौधरी वहां जान किसकी हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा पखवाड़ा शुरू किया जन है। जयपुर में इसे ही लेकर सास सांसदों, विधायकों और जिला पदाधिकारियों की कार्यशाला थी। कार्यशाला में मुख्यमंत्री शभजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी श्री राधामोहन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी व सभी भाजपा वरिष्ठ नेता वक्ता थे। संभवतः ये उसी मौके पर लिया गया फोटो था, और उसी मौके पर चर्चा हुई थी।
– मुलाकात में किया ये अनुरोध
गुरुवार को जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर माउण्ट आबू जाने वाले सडक मार्ग तथा सुमेरपुर व शिवगंज को जोडने वाला पूल को मरम्मत करवाकर जल्द शुरू करने को लेकर पत्र सौंपा। पत्र में बताया कि सिरोही जिले के माउण्ट आबू पर्वतीय प धार्मिक स्थल पर प्रतिदिन 5000 से 7000 वाहनों का आवागमन रहता है। ये सडक मार्ग भारी बारिश के कारण सात घूम पोईन्ट पर पानी के बहाव से टूट गया है। इसको मरम्मत करवाकर तुरंत चालू करवाया जाए।
जवाई बांध के गेट खोले जाने से पानी का बहाव अधिक होने से सुमेरपुर व शिवगंज को जोडने वाला पुल भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे दोनों स्थानों पर आवागमन बाधित हो रहा है। बाधित होने के कारण शिवगंज सुमेरपुर आने जाने में आमजन को बायपास हाईवे से निकलना पड़ रहा है। जिससे आमजन को भारी खतरा भी रहता है।
जिस कारण इस पुलिया को मरम्मत करवाकर तुरंत चालू करवाया जाए ताकि आमजन को इससे होने वाली समस्या न उठानी पड़े।एवं कहा कि एक साल पहले जो पुल स्वीकृत हुआ था जिसको जल्द से जल्द चालू करवाया जाए। इस पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सांसद लुंबाराम चौधरी को आश्वस्त किया कि जल्द ही दोनों कार्य चालू करवाकर रोड को जल्द चालू करवाया जाएगा।