कोटा में स्कूल वैन-बाेलेरो की टक्कर में दो छात्राओं की मौत

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक स्कूल की वैन और गाड़ी की टक्कर में दो छात्राओं की मौत हो गई जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निजी स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन सुबह करीब सवा सात बजे गैंता और इटावा के बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाेलेरो, वैन टकरा गई। जिससे दोनों वाहन पलट गए। इस दुर्घटना में दो छात्राओं तनु धाकड़ (15) और पारुल आर्य (आठ) की मौत हो गई। वैन में सवार अन्य चार बच्चे, चालक तथा गाड़ी में सफर कर रहा एक आदमी घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इटावा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चार बच्चों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें आगे इलाज के लिए कोटा भेज दिया गया। घटना के बाद बाेलेरो कार का चालक फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।