चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्स लेन पर मंगलवार सुबह एक कार पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही कार सुबह करीब सात बजे नरधारी गांव के पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लाेगों ने पुलिस को सूचित किया और एम्बुलेंस से घायल और शव चित्तौड़गढ़ में जिला चिकित्सालय पहुंचाए।
पुलिस ने बताया कि घायल का नाम प्रवीण है। तीनों उदयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।



