धौलपुर में दो कुख्यात बदमाश अरेस्ट, एके-47 बरामद

धौलपुर। राजस्थान में पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे एक अत्याधुनिक एके-47 राइफल, उसकी मैगजीन और 34 गोलियां बरामद की हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है। जीतू चंबल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रामदत्त उर्फ सोनू चंबल का भाई है, जिसे अवैध हथियारों की तस्करी का एक बड़ा सरगना माना जाता है। यह पूरी कार्रवाई धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव में सफलतापूर्वक अंजाम दी गई।

उन्होंने बताया कि जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर का संबंध कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रामदत्त उर्फ सोनू चंबल से है। यह भी सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर रामदत्त उर्फ सोनू चंबल, जीतू चंबल और उनका भाई शिवदत्त सभी कुख्यात आनंदपाल गिरोह के सक्रिय सदस्य रहे हैं।

रामदत्त उर्फ सोनू चंबल का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा और संगीन है। उस पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण, डकैती, पुलिस पर गोलीबारी और अवैध हथियार तस्करी जैसे करीब 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी।

दिनेश ने बताया कि आज ही मुखबिर से सूचना मिली कि एक एके-47 जिसे रामदत्त और उसका भाई जीतू कुछ समय पहले लाए थे, वह अब जीतू और उसके पिता के पास उनके गांव में ही मौजूद है। इस महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस बल की सहायता से एजीटीएफ दल ने जीतू चंबल के घर ग्राम बसई घीयाराम पर तुरंत दबिश देकर वहां से एक एके-47 राइफल मय मैगजीन और 34 गोलियां बरामद की। मौके से जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया।