पुष्कर में तिलोरा गांव के तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत

अजमेर। राजस्थान में पुष्कर थाना क्षेत्र में रविवार को दो नाबालिग बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत तिलोरा की पोखरियों की ढाणी में शैतान सिंह की पुत्रियां संगीता (13) और कृष्णा (10) आम दिनों की तरह सुबह घर से बकरियां लेकर जंगल की तरफ गई थी। इसी दाैरान संगीता अचानक पैर फिसलने से तालाब में जा गिरी। उसे डूबता देख कृष्णा उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई और वह भी डूब गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों के घर नहीं लौटने पर उनकी तलाश की गई। ग्राम पंचायत सरपंच समुन्दर सिंह रावत ने बताया कि दोनों बहनों के शव ग्रामीणों के सहयोग से नागरिक सुरक्षा दल ने तालाब से बाहर निकाले और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए।