अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में दो अलग मामलों में पटाखों से दो किशोर झुलस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर शहर के मेहताब सिंह का नोहरा क्षेत्र में सोमवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे 16 वर्षीय निखिल सैनी अपने दोस्तों के साथ कार्बेट गन लेकर आया था। बताया जा रहा है कि उसने गन खाली करके उसमें पानी भरा, तभी अचानक गन फट गई और बारूद उसके चेहरे एवं आंखों के पास जा लगा। वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तत्काल अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
दूसरी घटना कोटकासिम थाना क्षेत्र की है, जहां पुर गांव में एक ड्रम में पटाखों में हुए विस्फोट से एक सातवीं कक्षा का 14 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अलवर भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शौर्य रविवार शाम को घर के बाहर खड़ा था तभी उसकी चप्पल एक ड्रम के पास चली गई, जिसे वह उठाने गया। ड्रम में कुछ बच्चों ने पटाखे डाले हुए थे, जैसे ही वह ड्रम के समीप गया पटाखों में विस्फोट हो गया जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया।
ट्रक-ट्रेलर की टक्कर से ट्रक चालक की मौत
अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रालर और ट्रक की टक्कर से ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-मार्ग पर एक ट्रक, ट्रालर से साइड से टकरा गया। इससे ट्रक चालक शमीम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अलवर के जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शमीम बेग (30) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बालेली गांव का था। वह यमुनानगर हरियाणा से मुंबई की ओर प्लाईबोर्ड लेकर जा रहा था।