चित्तौड़गढ़ में मोटर साइकिल पर ट्रेलर गिरने से दो युवकों की मौत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अनियंत्रित ट्रेलर के चलती मोटर साइकिल पर गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चित्तौड़गढ़ निवासी कपिल मेनारिया एवं अक्षत सोनी सुबह भादसोड़ा स्थित श्री सांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर के दर्शन करके चित्तौड़गढ़ मोटर साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान बानसेन फ्लाई ओवर के पास उनके साथ चल रहे एक ट्रेलर का हुक टूट जाने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर उन पर गिर गया, जिससे बाइक दोनों दोस्त उसके नीचे दब गए।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर ट्रेलर को उठवाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।