हनुमानगढ़ में पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक घायल

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र में पिक अप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात संत कुमार और हनुमानदास अपने साथी गुरदास के साथ मजदूरी करके मोटर साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे, तभी हनुमानगढ़ टाउन-टिब्बी मार्ग पर झांबर गांव के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने तीनों को हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने संतकुमार और हनुमानदास को मृत घोषित कर दिया जबकि गुरदास की स्थिति गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।