नई दिल्ली। आगामी एक फरवरी को रविवार होने के बावजूद वित्त वर्ष 2026-27 का बजट लोक सभा में उसी दिन पेश किया जाएगा।
रिजिजू ने संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद संसद परिसर में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बजट एक फरवरी को ही संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने बजट की तिथि के बारे में संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि दिन अंग्रेजों ने बनाए थे, दिन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बजट एक फरवरी को ही पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार का बजट 2017 से प्रति वर्ष एक फरवरी को ही संसद में पेश किया जाता है। आगामी पहली फरवरी को रविवार पड़ रहा है। संसद सत्र के दौरान शनिवार और रविवार को आम तौर पर अवकाश रहता है।
वर्ष 2017 से पहले बजट आम तौर पर 28 फरवरी को पेश किया जाता था और उसपर संसद की मुहर लगने मेंअप्रैल तक का समय लग जाता था। मोदी सरकार ने इस परंपरा को बदलते हुए बजट पेश करने की तिथि एक फरवरी कर दी ताकि इसे अगले वित्त वर्ष के शुरू होने से पहले पारित कराया जा सके। देश में वित्त वर्ष पहली अप्रैल से 31 मार्च तक चलता है।



