बयाना में अज्ञात जंगली जानवरों के हमले से 10 भेड़-बकरियों की मौत

0

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बयाना के बिसखोरी दमदमा गांव में मंगलवार रात अज्ञात जंगली जानवर के हमले से एक पशुपालक की 10 भेड़-बकरियों की मौत हो गयी और कई भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो हो गई।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सीताराम गुर्जर के पशु बाड़े में हुई इस घटना के बारे में बुधवार सुबह पता चला। विभाग का एक दल मौके पर पगमार्क और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जंगली जानवर की पहचान कर रहा है। विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है।

सूत्रों ने बताया कि अज्ञात जानवर ने करीब 20 भेड़-बकरियों पर हमला किया, जिसमें छह बकरियों और चार भेड़ों के गले पर वार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हमले के तरीके, विशेष रूप से गले पर किए गए घातक वार को देखते हुए ग्रामीणों ने जंगली जानवर के तेंदुआ होने की आशंका जताई है।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराते हुए उपखंड अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार एवं वन विभाग से जंगली जानवर को शीघ्र पकड़ने और पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।