विभिन्न स्थानों पर 34 लाख के कामों का शुभारंभ
अजमेर। राजस्थाान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां सामुदायिक हॉल के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। भारतीय जनसेवा प्रतिष्ठान केन्द्र के तहत बनने वाले इस सिलाई केन्द्र से सैकड़ों महिलाएं स्वावलम्बी बनेंगी।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरेखेडी स्थित भारतीय जन सेवा प्रतिष्ठान केन्द्र पर इस सामुदायिक हॉल का निर्माण किया जा रहा है। देवनानी ने इस हॉल के निर्माण के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए है। भारतीय जनसेवा प्रतिष्ठान केन्द्र द्वारा स्थापित किया जा रहा यह सिलाई केन्द्र गांव में महिलाओं के जीवन को नई दिशा देगा। उनके आर्थिक उत्थान की शुरूआत होगी।
सुदेव देवनानी ने कहा कि इसके साथ ही अजमेर शहर एवं गांवों का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है। सड़क, पानी, बिजली, सीवरेज, ड्रेनज, शिक्षा और विकास के अन्य आयामों को दृष्टिगत रखते हुए काम किया जा रहा है। सभी विभाग आपस में समन्वय रख कर काम करेंगे।
इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि इस क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक हॉल की ग्रामीणों ने आवश्यकता जताई थी। ग्रामीणों की सुविधा के लिए हॉल का निर्माण कार्य शुरु किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष के खरेखेडी पहुंचने पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
इससे पहले सोमवार को उन्होंने हाथी भाटा वार्ड 68 में 24 लाख रूपए की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि अंतिम छोर तक बैठक प्रत्येक व्यक्ति तक राहत पहुंचाना राज्य सरकार का उद्देश्य है।
देवनानी ने कहा कि सड़कों के विकास के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित का काम किया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग, एडीए, नगर निगम एवं आरएसआरडीसी सहित विभिन्न विभाग आपस में तालमेल के साथ काम करेंगे। इसी तरह अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में 48 घण्टे में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अंतिम छोर पर पूरे प्रेशर के साथ आपूर्ति के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
वासुदेव देवनानी से दिया कुमारी की मुलाकात
राजस्थान विधानसभा अध्य्क्ष वासुदेव देवनानी से मंगलवार को यहां उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुलाकात की। देवनानी और दिया कुमारी ने अजमेर सर्किट हाऊस में यह मुलाकात की जो उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान अजमेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को गति देने और पर्यटन को बढावा दिए जाने सहित अजमेर से संबंधित विभिन्न् मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। देवनानी ने उनसे शहर की प्रमुख सड़कों के निर्माण एवं पर्यटन विकास के लिए अजयपाल मंदिर एवं भैरव घाटी में विशेष बजट आवंटन पर वार्ता की।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को निवास स्थान पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। इस दौरान काफी संख्या में लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे। आमजन ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी परिवेदनाएं उनके समक्ष रख कर निस्तारण कराने का अनुरोध किया। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
देवनानी को जनसुनवाई में शहर से जुड़ी समस्याएं आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई। देवनानी ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित महकमों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान आवास पर पेयजल की आपूत्रि्त, बिजली आपूर्ति, सड़क के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने जनसुनवाई में आए प्रत्येक परिवादी की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना। उनके निस्तारण के लिए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र निस्तारण के लिए कहा गया। उन्होंने आमजन से परिवेदनाओं को सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है। इस अवसर पर कई संगठनों ने विधानसभा अध्यक्ष का अभिनन्दन किया।
BJP MLA अनिता भदेल के तीखे तेवर, डिप्टी सीएम दिया कुमारी की भी नहीं सुनी




