पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में विधवा ने देवर पर कथित बलात्कार का आरोप लगाया है।
पुलिस में की गई शिकायत में कहा गया है उसके पति की मृत्यु डेढ़ वर्ष पूर्व हो गई थी। उसके देवर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर परिवार ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया।
बीसलपुर कोतवाली पुलिस को की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पति कृष्णपाल की मृत्यु के बाद देवर करन उर्फ भूरा उसे बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण करता था। जब महिला पांच माह की गर्भवती हुई तो उसने यह बात सास शशिबाला को बताई। इस पर सास, ससुर ने महिला से मारपीट की।
23 जून को आरोपी महिला को बीसलपुर के दुर्गा प्रसाद मोहल्ले में ले गए। वहां एक घर में जबरन गर्भपात करा दिया गया। गर्भपात के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई लेकिन परिवार ने इलाज नहीं कराया। महिला किसी तरह अपने मायके पहुंची और पिता को पूरी बात बताई।
बीसलपुर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित महिला ने बीसलपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के पिता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।