आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हनुमान चालीसा कर मनाया विजय दिवस

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हनुमान नगर विस्तार खातीपुरा में मदर्स डे और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर एवं भारत माता का जयकारा बोल कर विजय दिवस मनाया गया।

हनुमान नगर विस्तार खातीपुरा स्थित पवन पुत्र पार्क में हनुमान के मंदिर में यह विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, पूर्व डीआईजी सुरेंद्र कुमार, पूर्व कमिश्नर रामकुमार चौधरी तथा सुरेंद्र सिंह मीठड़ी, डॉ श्रीराम तिवाड़ी, भंवर सिंह, नरेंद्र शर्मा, हितेंद्र जोशी, रघुनंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र शर्मा ,कैप्टन रामफल गुर्जर सहित कई लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और ऑपरेशन सिंदूर में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हनुमानजी महाराज से प्रार्थना की।

भारतीय वीर सैनिकों को पाकिस्तान पर फतेह की बधाइयां और शुभकामनाएं दी गई और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पक्षियों लिए परिंडे और जानवरों के पानी पीने के लिए कुंडे वितरित किए गए।