सबगुरु न्यूज- सिरोही। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट व जनसंख्या समाधान फाउंडेशन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी माननीय इन्द्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में हुई घोषित। इसमें सिरोही जिले के विजय गोठवाल को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है।
कार्यकारिणी घोषणा के दौरान इंद्रेश कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून और यूनिफार्म सिविल कानून बनवाना तथा वक्फ बोर्ड की पूर्ण समाप्ति सहित सनातन समाज के समक्ष उपस्थित तमाम चुनौतियों के समाधान हेतु सतत कार्य करना संगठन का उद्देश्य है। अंतिम लक्ष्य भारत को परमवैभव पर पहुंचाकर हिंदू राष्ट्र बनाना है ।
राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रारम्भिक एवं अंतिम पृष्ठ में लाल कलम से अंकित इंद्रेश कुमार की टिप्पणी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेगी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि एडवोकेट विजय गोठवाल ने सिरोही जिलाध्यक्ष रहते संगठन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके कारण राष्ट्रीय मंत्री के रूप में किया गया है और आशा की जाती है कि राष्ट्रीय सचिव के रूप मे उन्हें स्थान मिला। उन्होंने आशा जताई कि विजय गोठवाल राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट संगठन के लिए उत्तम प्रदर्शन करके दिखाएंगे । विजय गोठवाल अनेक समाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं और सभी संगठनों में अपना यथा संभव समय व शक्ति लगाते हैं ।
राष्ट्रीय सचिव विजय गोठवाल ने कहा कि वास्तव में ही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के द्वारा जो धरने प्रदर्शन व आंदोलन विगत वर्षों में हुए हैं उनका असर पूरे देश में दिखाई देता है। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पूरे देश में बहुत तेजी से उठ रही है। यह सब संगठन के द्वारा ही संभव हो पाया है ।