भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को टूटी रपट से नदी पार कर रही एक जेसीबी के नदी में गिरने से चार महिलाएं और चालक नदी में बह गए, लेकिन ग्रामीणों बाद में इन सभी को बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को जेसीबी चालक चार महिलाओं को जेसीबी पर बिठाकर रपट पर नदी पार कर रहा था कि अचानक जेसीबी एक गड्डा आने से अनियंत्रित होकर पलट गई और नदी में जा गिरी। सूत्रों ने बताया कि इससे जेसीबी चालक और चार महिलाएं पानी में बह गए, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए नदी में कूदकर सभी को बचा लिया।
उल्लेखनीय है कि करौली के पांचना बांध से छोड़े गए पानी से गंभीर नदी में अभी तेज बहाव बना हुआ है। जिससे कई पुलियाएं और रपटें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, लेकिन ग्रामीण फिर भी इन रास्तों का उपयोग करके अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।