बेंगलूरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ऑरेंज कैप के बीच जारी मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलूरु के धाकड़ बल्लेबाज विकेट कोहली ने साई सुदर्शन को पछाड़ते हुए एक बार फिर से इसे हासिल कर लिया है।
आईपीएल 2025 में हर दूसरे मैच के बाद ऑरेंज कैप का मालिक बदल रहा है। फिलहाल विराट कोहली ने शनिवार को खेले गए मैच में ऑरेंज कैप फिर से हासिल कर ली है। इससे पहले शुक्रवार को बी साई सुदर्शन ने कोहली से ऑरेंज कैप छीनी थी, लेकिन कोहली ने सीएसके के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 33 गेंदों में 62 रन बनाकर फिर से कैप अपने नाम कर ली। दोनों बल्लेबाजों के बीच रनों बेहद कम अंतर रहा है। कोहली के 11 पारियों में 505 रन हैं, जबकि साई सुदर्शन के खाते में 504 रन है। सुदर्शन ने कोहली की तुलना में एक पारी कम खेली है।
अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (475) रन, गुजरात टाइटंस के जॉस बटलर (470) रन, गुजरात के ही शुभमन गिल (465) रन, राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल (439) रन, और लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन (404) रन सातवें नंबर पर चल रहे हैं।