कार्यकर्ताओं का समर्पण, अनुशासन और सक्रियता ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति : मंत्री रावत

0

अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत गुरुवार को भाजपा पुष्कर विधानसभा के पुष्कर शहर एवं बूढ़ा पुष्कर मंडल की संगठनात्मक बैठक में सहभागी बने।

बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, बूथ स्तर तक पार्टी की जड़ें मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

मंत्री रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण, अनुशासन और सक्रियता ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।संगठनात्मक मजबूती ही आगामी चुनौतियों का सामना करने और जनविश्वास को और प्रगाढ़ करने का आधार बनेगी।

बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने, जनसंपर्क को और अधिक प्रभावी बनाने, घर-घर तक संवाद स्थापित करने तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री रावत ने बूथ स्तर पर नियमित बैठकें, फीडबैक तंत्र को मजबूत करने और युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र कुमावत, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, निवर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक, उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, मंडल अध्यक्ष भूवनेश पाठक, शक्ति सिंह राठौड़ सहित जिला व मंडल पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में मंत्री रावत ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने, जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील रहते हुए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

जनसुनवाई में त्वरित समाधान की प्रतिबद्धता

सर्किट हाउस में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जनसुनवाई में प्रत्येक नागरिक की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

रावत ने स्पष्ट कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी समाधान है। उन्होंने बताया कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जनसुनवाई को नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जलापूर्ति, सड़क, बिजली, राजस्व मामलों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, चिकित्सा एवं शिक्षा से जुड़े कई प्रकरणों को मौके पर ही समाधान की दिशा में आगे बढ़ाया गया। जिन मामलों में विभागीय प्रक्रिया आवश्यक थी, उनमें मंत्री रावत ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंत्री रावत ने कहा कि जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव पहुंचे, यह मेरी निरंतर प्रतिबद्धता है।