पश्चिम बंगाल पुलिस का उपनिरीक्षक झुंझुनूं में 50000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

झुंझुनूं/जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं में पश्चिम बंगाल पुलिस का एक उपनिरीक्षक 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्यूरो की झुंझुनूं इकाई ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना नेहेटी बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम बंगाल के पुलिस उपनिरीक्षक स्वपन कुमार राय को परिवादी से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

परिवादी ने ब्यूरो की झुंझुनूं इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके विरुद्ध पश्चिम बंगाल में नेहटी थाने में दर्ज बलात्कार प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में उपनिरीक्षक एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। ब्यूरो की उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं होटल के कमरे की तलाशी ली जा रही हैं।