सिरोही सोशल मीडिया पर क्यों वायरल होने लगा भाजपा जिलाकार्यकरिणी के अधिकृत पद?


सबगुरु न्यूज -सिरोही। भाजपा की जंबो जिला कार्यकारिणी गठित हुई। इसमें कईयों को जगह दी गई। प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने अधिकांश नेताओं को खुश करने के लिए पद का प्रसाद बांटा । लेकिन, पद लेने वालों को ही संतुष्टि नहीं है। जिस संख्या में प्रवक्ता पद बांटे हैं उससे तो संगठन में ही चुटकी लेने लगे हैं कि अब तो हर अखबार को अपना अपना प्रवक्ता मिलेगा। इसी बीच जिले में सोशल मीडिया पर भाजपा की जिला कार्यकारिणी में दिए जा सकने वाले अधिकृत पदों की सूची का कागज भी वायरल होने लगा है।
– मीडिया से जुड़े ही 12 पद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने 5 जुलाई को 35 जनों की जिला कार्यकारिणी घोषित की। इसमें से 12 पद तो मीडिया से जुड़े हुए ही हैं। वहीं 5 पद सिर्फ प्रवक्ता के हैं। इसी को लेकर संगठन में चर्चा है कि जिस तरह दिल्ली जयपुर में हर मुद्दे के लिए चैनल को अपना प्रवक्ता मिलता है उसी तरह से सिरोही में हर अखबार को हर खबर के लिए अलग अलग प्रवक्ता मिलेगा। बात अलग है कि इनका हाल अभी ऑफिस बियरर विद पोर्टफोलियो एंड विदाउट असाइनमेंट जैसा हो गया है। जिले में प्रमुख आयोजनों और कार्यक्रमों के प्रेस नोट इनके प्रभारी ही जारी करते हैं। इन प्रवक्ताओं के अलावा सोशल मीडिया के लिए भी पद सृजन किए हैं।
– मूल कार्यकारणी में सिर्फ इतने पद
भाजपा के संविधान के अनुसार अध्यक्ष समेत जिला कार्यकारिणी 91 लोगों की होती है। इनमें 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री और एक कोषाध्यक्ष का पद होता है। जो सबसे प्रमुख होते हैं। शेष पदों का जिक्र नहीं है। इसी से कार्यकारिणी में हिस्सा बने कई पदाधिकारी खुश नहीं है। जिलामंत्री के पद से से हटाकर भी प्रवक्ता पद पर डिमोट करने के भी मामला है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रमुख पदों से वंचित करके ऐसे पदों पर आसीन किए गए कार्यकर्ता तो अपने समाज के वरिष्ठ नेताओं के साथ नाखुशी जताने के लिए उच्च पदाधिकारियो के यहां भी पहुंचे । कथित रूप से समाजबंधुओं ने उनके समाज के उभरते नेता को मुख्य पद नहीं देकर सेकंड लाइन का पद देने पर आपत्ति जताई। ये मूल पद भर दिए गए हैं, अब नापसंदगी के बावजूद इन्हीं सेकंड लाइन के पदों पर रहना इन सब उभरते  नेताओं की मजबूरी है।