नैनीताल में प्रेमी की हत्या में प्रेमिका, उसके साथी को उम्रकैद की सजा

नैनीताल। प्रेमी को मौत के घाट उतारने के मामले में नैनीताल की जिला अदालत ने प्रेमिका और उसके साथी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों हत्यारोपियों पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

इसके अलावा अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में सह अभियुक्त को शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) के तहत तीन साल के अतिरिक्त कारावास और 10,000 रुपये जुर्माना भी लगाया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 2 जनवरी 2020 को दोपहर करीब हल्द्वानी के इंदिरा नगर की रहने वाली अमरीन जहां अपने पूर्व प्रेमी नाज़िम अली को भीमताल घूमने के बहाने अपने साथ ले गई। उसका साथी राधेश्याम शुक्ला मोटरसाइकिल पर उनका पीछा कर रहा था।,

चंदा देवी मंदिर के पास राधेश्याम ने 315 बोर की पिस्तौल से नाज़िम को गोली मार दी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। गोली लगने के बाद अमरीन ने नाज़िम के मोबाइल फोन से उसके भाई वाजिद अली को फोन किया और दुर्घटना की जानकारी दी।

गंभीर रूप से घायल नाज़िम को हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने परिजनों को साफ-साफ बताया कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है। इस दौरान अमरीन ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

अमरीन से सख्ती से पूछताछ के बाद उसने गुनाह कुबूल कर लिया और पुलिस ने शूटर राधेश्याम शुक्ला को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल, कारतूस, ज़िंदा गोलियां और खून से सने कपड़े बरामद किए।

फोरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि कपड़ों पर लगा खून मृतक नाज़िम का था। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन डेटा से भी साबित हुआ कि तीनों अपराध स्थल पर मौजूद थे।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि अमरीन और मृतक आपस में प्रेम करते थे। अमरीन इस बात से नाराज़ थी कि नाज़िम ने उससे शादी करने का वादा करने के बावजूद दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसी गुस्से और बदले की भावना से प्रेरित होकर अमरीन ने सह अभियुक्त राधेश्याम के साथ मिलकर हत्या की साज़िश रची।

सुनवाई के दौरान 17 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि हत्या सुनियोजित और पूरे षड्यंत्र के तहत की गई है। अदालत ने इसे इंसानियत और सामाजिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया।
अदालत ने मृतक के परिजनों को उत्तराखंड अपराध पीड़ित सहायता योजना के तहत मुआवज़ा देने के निर्देश भी दिए।