सूरजपुर में युवती की लाश नाले किनारे गड्ढे में दबी मिली, आरोपी प्रेमी अरेस्ट

सूरजपुर। छत्तीसगढ के सूरजपुर जिले में प्रेम संबंध से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक 16 वर्षीय युवती की हत्या कर उसके शव को नाले किनारे दफनाया गया था। पुलिस ने आरोपी युवक के निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका संगीता रजक (16 वर्ष) पिता स्व. रामजीत रजक, निवासी ग्राम अंजानी थाना चंदौरा की पहचान दिगम्बर ठाकुर (18 वर्ष) पिता कमलेश्वर ठाकुर, निवासी ग्राम ससोली थाना लुंड्रा जिला सरगुजा से वर्ष 2023-24 में ग्राम आरा कुंदी में एक विवाह समारोह के दौरान हुई थी।

दोनों के बीच परिचय के बाद मोबाइल फोन पर बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। संगीता अंबिकापुर के पटपरिया क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी, जहां दिगम्बर उससे कई बार मिलने गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध बन गए।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि संगीता दिगम्बर पर विवाह का दबाव बना रही थी। इस बात से परेशान होकर दिगम्बर ने युवती की हत्या की साजिश रच डाली। 4 अगस्त 2025 की शाम करीब 6 बजे वह संगीता को बहाने से बतौली क्षेत्र के चिरगा नाले के किनारे ले गया। दोनों ने वहां शराब पी, जिसके बाद विवाद के दौरान दिगम्बर ने हाथ-मुक्कों से वार करते हुए उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को उसने पास के शरई पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर पत्थरों से ढककर छिपा दिया।

इस मामले में थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 527/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था। लगातार जांच के दौरान आरोपी दिगम्बर ने अपराध स्वीकार करते हुए शव छिपाने का स्थान बताया। सोमवार को नायब तहसीलदार कृष्णा तंवर की उपस्थिति में पुलिस ने शव का उत्खनन किया।

घटनास्थल पर थाना प्रभारी गांधीनगर एवं पुलिस टीम मौजूद रही। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।