सीधी में महिला हेड कांस्टेबल की पति ने पीट-पीटकर की निर्मम हत्या

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां कमर्जी थाने में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल सविता साकेत की उनके पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में घटी, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सविता साकेत अपने सरकारी क्वार्टर में किचन में खाना बना रही थीं। इसी दौरान पति वीरेंद्र साकेत घर आया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि वीरेंद्र ने आवेश में आकर बेसबॉल के डंडे से सविता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते सविता की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी पति वीरेंद्र साकेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे पुलिस लाइन परिसर को छावनी में बदल दिया गया। मीडिया और बाहरी लोगों की एंट्री भी यहां रोक दी गई।

सिटी कोतवाली सीधी के थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि आरोपी पति वीरेंद्र साकेत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS की धारा 103) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी की संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से पुलिस महकमे के साथ-साथ पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। सहकर्मी महिला हेड कांस्टेबल की हत्या की घटना को लेकर बेहद स्तब्ध हैं।