अजमेर। केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अजमेर जिले के 10.12 लाख पात्र परिवारों को आयुष्मान हेल्थ कवर की शानदार सौगात मिलेगी। गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) संचालित की जा रही है। वर्तमान में यह योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा बंदित पारियों को योजना से जोड़ने के लिए बहुत ही तेजी से कार्य किया जा रहा है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में अजमेर जिले को 10.12 लाख व्यक्तियों का लक्ष्य आवंटन किया गया था। इसमें से अब तक पुनर्गठित अजमेर जिले में अभी एक 54 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है। इसी प्रकार पूर्व अजमेर जिले में अभी तक 41 प्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है एवं अब तक 4 लाख 11 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं।

इस तरह बनाएं आयुष्मान कार्ड
केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपात्र व्यक्ति स्वयं भी अपनी पात्रता की जांच कर कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए पात्र व्यति को PM-JAY आयुष्मान ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नम्बर देना होगा। ओटीपो तथा केपचा कोड के जरिए पोर्टल पर पहुंच कर सर्वप्रथम राज्य का नाम देना होगा। उसके बाद सर्च में परिवार आईडी आधार कार्ड नाम ग्रामीण व शहरी अथवा PM-JAY आई एक की जानकारी देनी होगी। इसके बाद जिले का चयन करते ही पात्र होने की जानकारी सामने आ जाएगी। पात्र होने पर स्वयं ही जानकारी देकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट http://beneficiary.nha.gov.in पर देखें।



