अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रेलर के पीछे कार के टकराने से कार में सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब सवा पांच बजे नसीराबाद-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर श्रीनगर के खेड़ा तिराहे के पास एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रही कार सीधे ट्रेलर में जा घुसी। इससे कार में सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि कार उत्तर प्रदेश के नम्बर की बताई गई है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



