सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में गुरुवार रात बनास नदी में पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत के मामले में हुई आगजनी के बाद शनिवार को थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम को निलम्बित करके उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए।
सूत्रों ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा में पुलिस अधीक्षक को जानकारी दिए बिना पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम ग्रामीण निजी गाड़ी में बनास नदी पर अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। इसी दौरान मौके पर पुलिस की कार्रवाई में एक युवक सुरज्ञान मीणा की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने लाभूराम की निजी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि इस पूरी कार्रवाई में पुलिस की गंभीर लापरवाही के बीच ग्रामीणों ने आंदोलन करते हुए पुलिस पर ही बजरी का खनन करवाने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसके बाद आज शाम को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी आदेशों के तहत दोनों
अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि इस मामले को लेकर जांच चल रही है। अभी आगजनी के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है।
सेफ्टी टैंक ढहने से दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत
सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना क्षेत्र में शनिवार को सेफ्टी टैंक ढहने से एक बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोठ बिहारी ग्राम पंचायत के माड़ कुआं मोहल्ले में महेंद्र माली के घर के बाहर बने करीब नौ फीट गहरे सेफ्टी टैंक के ऊपर बैठकर महेंद्र की पत्नी पिंकी देवी (27), उसकी पुत्री रितिका उर्फ टिप्पू (सात) और ताई पंसूरी देवी (55) नहा रही थीं।
उसी दौरान अचानक टैंक की पट्टियां टूट गई जिससे तीनों उसमें गिर गई। तीनों के ऊपर पट्टियां गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए।