कोटा में 300 ग्राम अवैध हेरोइन सहित एक युवक अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के मंडाना टोल नाके के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक युवक को 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ब्यूरो के दस्ते ने झालावाड़ की ओर से कोटा आ रही राजस्थान रोडवेज की एक बस को मंडाना टोल नाके पर रोककर जब उसकी तलाशी ली।

इस दौरान बस में संदिग्ध अवस्था में बैठे एक युवक भगवान सिंह (28) को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जाती है। पकड़ा गया युवक झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के पालखंडा गांव का निवासी है। ब्यूरो उससे हेरोइन के स्त्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।

चोरी की कार सहित एक बदमाश अरेस्ट

कोटा के बोरखेड़ा थाना पुलिस ने चोरी भी कार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने आज बताया कि गत 4 मार्च को कोटा की स्वामी विवेकानंद निवासी शांतनु श्रीवास्तव बोरखेड़ा क्षेत्र में किसी परिचित से मिलने गए थे तो वहां कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी कार को चुरा लिया।

इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी आदि को देखकर कार चुराने के आरोपी कोटा के कैथूनीपोल निवासी कमर अहमद (40) की शिनाख्त की और उसे आज गिरफ्तार करके उसके पास से चुराई गई कार भी बरामद कर ली।